शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

एक चाँद आसमां मे
एक चाँद मेरे दिल मे रहता है..
ज़हिन है मेरा चाँद ए क़ल्ब
हिस्सा मेरी शख्सियत का
सुकूं देता है तसल्ली देता है..
असास नज़ाफ़त का
साजिशें नही ज़माने की
सरग़ोशियां नही फ़साने की
अक्स पूरा जो, मुझको मेरा देता है..
चाँद आसमां का तो घुला जाता है
रूह का चाँद कोई ग़ुबार नही
ये न घुलता है न फ़ना होता है..
लम्हा लम्हा वक्त के दामन पर
क़तरा क़तरा जज़्ब हुआ चाँद
मेरे अक्स मे शामिल इस तरह
जैसे एक चाँद आसमां मे रहता है..

   नम्रता सरन "निर्मल"
   भोपाल मप्र
   कॉपीराइट एक्ट के अधीन

क़ल्ब- दिल, आत्मा    असास-नींव     नज़ाफ़त-शुद्धता, पवित्रता.

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

आज मुझे एक आसमान मिला है
आसमान से बहुत बड़ा,,,,
मैं टांक रही हूँ उसमे,,
खुशियों का सूरज
हँसता हुआ चाँद,,,,
और फिर मुट्ठी में लेकर
मुस्कुराहटों के तारे
बिखेर दिए आसमान के दामन पर,,,,
देखो अपनापन लिए
आने लगे मेहमानों के बादल ,,
मैं भी स्वागत में खड़ी हूं,
द्वार पर,,,,
इंद्रधनुष का तोरण लिए,,,
आखिर इस आसमान में भी
मैंने रिश्ते बना ही लिये ,,,,,,,

नम्रता सरन"निर्मल"
भौपाल मप्र
कॉपीराइट एक्ट के अधीन